ब्लैक फंगस महामारी के बीच सबसे बड़ी चिंता इसके इलाज में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन एम्फोटेरिसिन की भारी कमी है. ये एक दुर्लभ बीमारी है जिसकी वजह से अस्पतालों में इसकी दवा का काफी शॉर्टेज हैं. इसकी कमी को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने भी सरकार को एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन विदेश से आयात करने के लिए कहा था. केंद्र सरकार ने एम्फोटेरिसीन-बी की कमी सामने आने के बाद अब इसके उत्पादन के लिए तीन दिन में 5 कंपनियों को मंजूरी दी है. देखें रिपोर्ट.
There is an acute shortage of injection amphotericin used in the treatment of Black fungus. This is a rare disease due to which there is a shortage of its medicine. The Delhi High Court had also asked the govt to import amphotericin-B from abroad. The Center has now approved 5 companies for its production.