scorecardresearch
 
Advertisement

कहीं Vaccination की कतार ही ना बन जाए super spreader, देखें टीकाकरण केंद्र के हालात

कहीं Vaccination की कतार ही ना बन जाए super spreader, देखें टीकाकरण केंद्र के हालात

कोरोना वायरस की दूसरी लहर से लोगों में दहशत पैदा हो गई है. जिससे लोग अब वैक्सीन को लेकर ज्यादा जागरूक हो गए हैं. टीकाकरण केंद्र पर लोगों की भीड़ अब बढ़ती जा रही है. ऐसे में कोविड-19 के रोकथाम के नियमों का उल्लंघन हो रहा है. टीकाकरण केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग नदारद है. कहीं वैक्सीनेशन की कतार ही ना बन जाए सुपर स्प्रेडर. देखें आज तक संवाददाता कुमार कुणाल की ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement