scorecardresearch
 
Advertisement

Omicron का पता लगाने में हो न जाए देर! देखें Genome sequencing का कड़वा सच

Omicron का पता लगाने में हो न जाए देर! देखें Genome sequencing का कड़वा सच

देश में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या 346 पहुंच चुकी है. लेकिन लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या ये 100 प्रतिशत सही आंकड़े हैं? क्योंकि एक ओमिक्रॉन के मरीज की पुष्टि करने में जीनोम सिक्वेंसिंग लैब को 48 से 72 घंटे का समय लगता है. यानी आज जो केस आये हैं वो 2 से 4 दिन पुराने केस हैं और आज जिन मरीजों के सैंपल लिये गये हैं उनकी रिपोर्ट आने में 2 दिन से ज़्यादा दिन का समय लग सकता है. इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि देश में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या के सामने जीनोम सिक्वेंसिंग लैब की संख्या बहुत सीमित है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

As India faces a rising number of Omicron cases, labs are on a war-footing to detect different variants in Covid-19 samples using genome sequencing. Watch how genome sequencing is done.

Advertisement
Advertisement