Omicron variant: ओमिक्रॉन वैरिएंट कितना खतरनाक है, इससे निपटने के लिए क्या सावधानी बरतनी चाहिए. इस बारे में दुनिया के हेल्थ एक्सपर्ट की राय भी सामने आ रही है. विश्व स्वास्थ्य संगठन पहले ही इस लेकर अपनी चिंता जता चुका है. कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट में सबसे ज्यादा म्यूटेशन होने का दावा किया जा रहा है. WHO का कहना है कि यह वैरिएंट ना सिर्फ तेजी से फैल सकता है, बल्कि वैक्सीन की प्रभावशीलता को भी कम कर सकता है. इस पर आजतक से डॉ मोहसिन वली, फिजिशियन, गंगा राम हॉस्पिटल ने बात की जहां उन्होंने बताया कि इस वक्त मास्क पहनना कितना जरूरी है. साथ ही उन्होंने मास्क की पारिभाषा को बताते हुए उसकी महत्वता को भी दर्शाया. देखिए ये वीडियो.