scorecardresearch
 
Advertisement

Omicron के साथ 2022 की शुरुआत, सरकार के सामने रहेगी Economy की चुनौती!

Omicron के साथ 2022 की शुरुआत, सरकार के सामने रहेगी Economy की चुनौती!

बीता साल देश को कोरोना की दूसरी लहर का दर्द और वैक्सीन की खुशियां दोनों दे गया, लेकिन साथ ही ओमिक्रॉन की चुनौती भी विरासत में 2022 के लिए छोड़ गया है. कोरोना का वैरिएंट डेल्टा और अब कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन रोज़ चिंताएं बढ़ा रहा है. इसकी रफ्तार संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने की चुनौती पेश कर रही है. माना जा रहा है कि कोरोना की चुनौती के लिहाज से 2022 एक निर्णायक साल साबित हो सकता है. इस बीच सबके मन में एक ही सवाल है कि क्या आने वाले वक्त में सरकार के सामने अर्थव्यवस्था की चुनौती रहेगी. देखें ये वीडियो.

The increasing cases of Corona's new variant Omicron are raising concerns for India. It is believed that 2022 can be a decisive year in terms of the challenge of the Corona pandemic and also the india economy. Watch Video to know more.

Advertisement
Advertisement