देश में कोरोना के मामले भले कम हो रहे हों लेकिन महाराष्ट्र समेत कुछ राज्यों में कोरोना का खतरा फिर से बढ़ गया है. आशंका जताई जा रही है कि इन राज्यों में कोरोना के नए स्ट्रेन पांव पसार रहे हैं. दुनिया के दूसरे देशों के साथ जो हुआ है उसे देखकर ये बिल्कुल नहीं सोचना चाहिए कि भारत में कोरोना का खतरा टल गया. बल्कि ये सोचना पड़ेगा कि खतरा बढ़ा है. इस बात को लेकर लोगों को गंभीर होना चाहिए कि कोरोना एक बार फिर मौत बांटने आ गया है. एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया समेत कई जानकार डॉक्टर और वैज्ञानिक कोरोना के खतरे के टलने की बात से इनकार कर रहे हैं. वहीं, महाराष्ट्र में जो स्थिति है, उसे देखते हुए भी हर किसी को सतर्क रहने की जरूरत है. देखें वीडियो.