scorecardresearch
 
Advertisement

नहीं थम रही है देश में Corona संक्रमण की रफ्तार, क्या Lockdown के रास्ते पर Maharashtra?

नहीं थम रही है देश में Corona संक्रमण की रफ्तार, क्या Lockdown के रास्ते पर Maharashtra?

कोरोना संक्रमण थमता नजर नहीं आ रहा है. कोरोना के खिलाफ एक साल पहले मास्क, सोशल डिस्टटेंसिंग और सेनेटाइजेशन के सहारे लड़ाई का आगाज हुआ. पिछले साल के आखिर में जब इस जंग में टीके की एंट्री हुई तो लगा बाजी मार ली जाएगी. टीकाकरण के बावजूद कोरोना की चेन नहीं टूट रही है. टीके के अलावा कई और विकल्पों पर भी काम हो रहा है. सवाल ये है कि आखिर कोरोना की ये चेन टूटती क्यों नहीं? भारत में केरल, कर्नाटक के अलावा महाराष्ट्र पर एक बार फिर कोरोना की टेढी नजर पड़ गई है. कोरोना की काली छाया महाराष्ट्र पर फिर मंडराने लगी है. लगातार बढ़ते कोरोना केसों ने राज्य सरकार की नींद उड़ा दी है. आनन-फानन में बीएमसी ने राज्य में कोरोना को लेकर नई गाइडलाइंन्स जारी कर दी हैं और मुंबई में तो 1 हजार 300 से ज्यादा इमारतों को कोरोना के मरीज मिलने पर सील भी कर दिया गया है. देखें तेज का खास कार्यक्रम, इस वीडियो में.

Advertisement
Advertisement