कोरोना से देश में मरीजों का ताजा आंकड़ा जारी हो गया है. बीमारों की तादाद 11 हजार चार सौ के करीब जा पहुंची है जबकि मौत 377 दर्ज की जा चुकी है. इस बीच सरकार ने लॉकडाउन 2 को लेकर गाइंडलाइंस जारी कर दी है जिसके तहत देश में 3 मई तक रेल, हवाई, मेट्रो, स्कूल कॉलेज, होटल सब बंद रहेंगे. सुरक्षा से जुडे मामलों में ट्रेन सेवा को इजाजत दी जा सकती है. सार्वजनिक जगहों पर मास्क जरूरी होगा. साथ ही किसानों को लेकर सरकार ने किसानों को कुछ रियायतें भी दी है. साथ ही कुछ उद्योगों को छूट दी गई है. एसईजेड में काम शुरू हो सकता है. ई कॉमर्स, कूरियर सेवाओं को राहत दी गई है. जरुरी चीजों को बनाने वाले कारखाने भी खुल सकेंगे. देखें वीडियो.