लॉकडाउन की सख्ती इतनी कि आप घर से नहीं निकल सकते हैं. कोरोना वायरस संकट के बीच कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी की आज शादी हो गई. लेकिन सवाल ये है कि क्या कोरोना-लॉकडाउन के माहौल में ये शादी कम लोगों के बीच नहीं हो सकती थी? सोशल डिस्टेंसिंग तक का पता नहीं. हालांकि सोशल डिस्टेसिंग के तमाम नियमों के पालन का दावा किया गया है लेकिन भीड देखकर सरकार कोई कदम उठा सकती है. कर्नाटक में वीआईपी ने लॉकडाउन में बेटे की शादी कराई तो बाकी जगहों पर भी देशबंदी के कम दुश्मन नहीं. चाहे बात लखनऊ की हो या गोरखपुर की या फिर किसी और शहर की. इस वीडियो में हम आपको दिखाएंगे ऐसे ही लोग जो लॉक़डाउन का पालन नहीं कर रहे और पुलिस उन्हें कायदे से समझा रही है. देखें वीडियो.