scorecardresearch
 
Advertisement

लॉकडाउन 2.0: ग्राउंड जीरो पर दिल्ली आजतक, देखें क्या हैं मौजूदा हालात

लॉकडाउन 2.0: ग्राउंड जीरो पर दिल्ली आजतक, देखें क्या हैं मौजूदा हालात

कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार भी सख्त कदम उठा रही है. मटियाला विधानसभा में दिल्ली जल बोर्ड की आधुनिक मशीन से गलियों और घरों को सेनेटाइज करने का काम शुरू किया गया है. दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में यह मशीन घरों के ऊंची बिल्डिंग और इनके आसपास लगे पेड़ों पर खास लिक्विड का छिड़काव कर रही है. विधायक गुलाब सिंह ने बताया कि मटियाला के कई इलाकों को 3 फेज़ में सेनेटाइज करने का काम शुरू किया गया है.लॉकडाउन बढ़ने के बाद सरकारी स्कूलों के बाहर भोजन लेने वाले लोगों की भीड़ भी बढ़ने लगी है. दिल्ली आजतक ने रिएल्टी चेक के दौरान पाया कि दिहाड़ी मजदूर या राशन न पाने वाले लोग सरकारी स्कूल के भोजन पर निर्भर हैं. स्कूल प्रशासन का दावा है कि दिनभर में 500 लोगों के भोजन की व्यवस्था की जा रही है.

Advertisement
Advertisement