कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मेडिकल ऑक्सीजन की अहमियत पूरे देश ने देखी. ऑक्सीजन की किल्लत की वजह से कई मरीजों ने दम तोड़ दिया. ऐसे में सरकार के साथ-साथ आम लोग भी जरूरतमंदों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए आगे आए. इसी क्रम में पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आपसी सहयोग से ऑक्सीजन सेंटर स्थापित किया गया है. इस सेंटर पर कोरोना मरीजों के साथ ही अन्य मरीजों को भी मुफ्त ऑक्सीजन मुहैया कराई जाती है. देखिए आजतक संवाददाता सूर्याग्नि रॉय की ये रिपोर्ट.