मास्क के विकल्प के तौर पर कौन कौन सी घरेलू चीजें कितनी असरदार होती हैं इस पर हमने एक रिसर्च पेपर भी पढ़ा है. 2013 में केंब्रिज जर्नल्स में एक स्टडी छपी थी. इसमें बताया गया था कि किसी घरेलू कपड़े की दो लेयर बनाकर उसका मास्क तैयार किया जाए तो वो कैसा फिल्ट्रेशन करेगा. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में.