कोरोना से ठीक होने के बाद भी कई लोग दूसरी बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं. पोस्ट कोविड कई ऐसी दिक्कतें हैं जिससे लोग परेशान भी हैं और उन्हें कोई समाधान भी नहीं मिल रहा है. अब ऐसी ही एक बीमारी है बाल झड़ने की. ऐसा कहा गया है कि कोरोना से ठीक होने के बाद कई लोगों के बाल ज्यादा झड़ना शुरू हुए हैं. उनमें हेयरफॉल की समस्या प्रबल बन गई है. ऐसे एक्सपर्ट से जाने कि अगर आपको भी ये समस्या है तो क्या करें और कैसे अपने बालों को सुरक्षित रखें.