कोरोना वायरस के खिलाफ भारत बड़ी मुस्तैदी से लड़ रहा है. हर तमाम कोशिशें की जा रहा हैं जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जाए और संक्रमित व्यक्तियों को बड़े पैमाने पर इलाज किया जाए. इस मुहीम में भारतीय रेलवे भी जुट गयी है. देश के अलग-अलग शहरों में ट्रेन के बोगियों को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया जा रहा है. अहमदाबाद में कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों के लिए ट्रेन के बोगियों को आइसोलेशन वार्ड में बदल दिया गया है. एक बोगी में 8 मरीज रहेंगे. बोगियों में आवश्यक चिकित्सा उपकरण भी है.