scorecardresearch
 
Advertisement

फैक्ट चेक: क्या कोरोना से हुई मौत पर रोए इटली के पीएम?

फैक्ट चेक: क्या कोरोना से हुई मौत पर रोए इटली के पीएम?

इटली कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित देशों में से है. यह महामारी अब तक इटली में 5000 से ज्यादा लोगों की जान ले हो चुकी है. इसी बीच सोशल मीडिया पर रोते हुए एक व्यक्ति की तस्वीर वायरल हो रही है. इसके साथ दावा किया जा रहा है कि ये इटली के प्रधानमंत्री हैं जो देश में हो रही मौतों पर रो रहे हैं, क्योंकि अब वे सारी आशाएं खो चुके हैं. इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल हो रही यह पोस्ट गलत है. तस्वीर में दिख रहा शख्स इटली के प्रधानमंत्री नहीं हैं, बल्कि वे ब्राजील के राष्ट्रपति जेर बोलसोनारो हैं. यह तस्वीर पिछले साल दिसंबर में खींची गई थी जब बोलसोनारो अपने आधिकारिक कार्यस्थल पर एक निजी मामले को लेकर रो पड़े थे.

Advertisement
Advertisement