scorecardresearch
 
Advertisement

Corona Update: देश में 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख से ज्यादा केस, बढ़ रहा मौत का आंकड़ा

Corona Update: देश में 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख से ज्यादा केस, बढ़ रहा मौत का आंकड़ा

देश में चौबीस घंटे में कोरोना के 2 लाख 9 हजार 918 नए केस आए हैं. डेली पॉजिटिविटी रेट 15.77 फीसदी है. कोरोना से चौबीस घंटे में 959 लोगों को जान गंवानी पड़ी है. हालांकि राहत की बात ये है कि दो लाख 62 हजार 628 लोग कोरोना से स्वस्थ भी हुए हैं. वहीं देश की राजधानी दिल्ली की में कल कोरोना के 3674 नए मामले आए. मुंबई में भी कोरोना की रफ्तार लगभग थम चुकी है. कल वहां कोरोना के 1,160 नए मरीज सामने आए. भारत में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं. लेकिन चिंता की बात ये है कि लगातार तीसरे दिन मौत के आंकड़ों में इजाफा हुआ है. देखिए.

India reported 2,09,918 new COVID-19 cases in last 24 hours. 959 deaths and 2,62,628 recoveries has been reported yesterday. Mumbai daily covid tally registered 1,160 new corona cases, 2,530 recoveries, and 10 deaths in the last 24 hours. Watch this video.

Advertisement
Advertisement