दावा है की चीन के वुहान शहर से कोरोना वायरस फैला है. कोरोना वुहान में लैब या चमगादड़ों से फैला है इस पर विवाद जारी है. लेकिन, अब दुनिया को डराने वाला चीन एक डायरी से डर चुका है. वुहान शहर का पूरा घटनाक्रम सबके सामने आ गया है. जिस वक्त वुहान में कोरोना फैला, उस वक्त फैंग-फैंग नाम की महिला हर रोज डायरी लिखती थी. डायरी में वुहान का सारा सच लिखती थी. उसने मौत, मातम यातना तक की सारी दास्तांन लिख दी. शुरु-शुरु में चाइना के लोग भी उसके दीवाने हुए लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला कि पूरी कहानी जर्मन और इंग्लिश में आ रही है तो उन्होंने इस नायिका को खलनायिका बना डाला. फिर फैंग-फैंग को मौत की धमकी मिलने लगी. चीन की प्रतिबंधित मीडिया हिम्मत नहीं करती कुछ देखने और दिखाने की. इसलिए फैंग-फैंग विदेशों में सुपरहिट हो गईं.