दिल्ली में पिछले एक हफ्ते से 6 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. रोजाना 100 से ज्यादा मौतें हो रही हैं. दिल्ली में कोरोना की ये लहर पहले से ज्यादा खतरनाक है और ये बात दिल्ली के लोग अच्छी तरह महसूस कर रहे हैं. एक दौर था जब दिल्ली में कोरोना केस थम गए थे लेकिन सर्दी शुरु होते ही इसने रफ्तार पकड़ ली. सवाल ये है कि कोरोना की इस तेज रफ्तार पर लगाम आखिर कैसे लगेगा. जब कोरोना केस खत्म नहीं हुए थे तो राजधानी में हालात इतने सामान्य कैसे नजर आने लगे थे कि लोगों में कोई डर भी नहीं रह गया था. अब कोरोना एक बार फिर बेकाबू हो चुका है और लोगों की जानें जा रही है. कोरोना की इस जानलेवा सुनामी का जिम्मेदार कौन? देखिए तेज मुकाबला, मिशा बाजवा चौधरी के साथ.