scorecardresearch
 
Advertisement

चीन में और खतरनाक बनकर लौटा कोरोना, अबतक सामने आए 1541 मामले

चीन में और खतरनाक बनकर लौटा कोरोना, अबतक सामने आए 1541 मामले

कोरोना की दोबारा दस्तक ने एक बार फिर चीन के साथ-साथ पुरी दुनिया को चिंता में डाल दिया है. जानकारों की मानें तो ये नया कोरोना पुराने कोरोना से भी कहीं ज्यादा खतरनाक है. इस नए कोरोना का कोई लक्ष्ण ही नहीं है. यानी इसके शिकाऱ शख्स को पता ही नहीं चलेगा कि वो संक्रमित है. अब जैसे-जैसे इस नए कोरोना के मरीज़ों की खबर दुनिया में फैल रही है, वैसे-वैसे कोरोना से पीड़ित मुल्कों की सांसें और ज़्यादा फूलने लगी हैं. एक तो पहले ही दुनिया के ज़्यादातर देशों के लिए कोरोना से निपटना मुश्किल हो रहा है और अब अगर उससे ठीक हुए मरीज़ों में भी कोरोना ने री-एंट्री कर दी. तो फिर दुनिया के लिए हालात संभालना मुश्किल हो जाएगा.

Advertisement
Advertisement