इस वक्त सबसे मुश्किल है रेमडेसिविर इंजेक्शन का मिलना. चारों तरफ लोग गुहार लगा रहे हैं. अस्पतालों में स्टॉक खत्म हो रहा है, लोग एक एक डोज़ के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. एक मरीज को जितनी डोज़ की ज़रूरत होती है, उससे कम डोज़ में किसी तरह काम चलाया जा रहा है. अस्पतालों के पास इंजेक्शन नहीं बचे तो लोगों को अपने हिसाब से इंजेक्शन का इंतज़ाम करने को कहा जा रहा है और इसी किल्लत में कालाबाज़ारी करने वालों को मौका मिल रहा है. आजतक ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाज़ारी पर बड़ी पड़ताल की है. देखें ये वीडियो.
As anti-viral remdesivir flew off the shelves across several states, a AajTak investigation found several touts and pharmaceutical vendors black-marketing the drug six times its official price. Watch the video to know about the remdesivir sharks.