कोरोना से लड़ना है तो योद्धा की भूमिका बेहद अहम हो जाती है. वो योद्धा जो इस महामारी को मिटाने के लिए दिन-रात जी जान से जुटे हैं. जब कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से हर आदमी दूर भाग रहा है, किसी से मिलने से कतरा रहा है, वहीं, ये योद्धा ही हैं जो मरीजों या संदिग्धों के लिए वरदान बनकर सामने आए हैं. कौन हैं वो योद्धा. देखें वीडियो...