देशभर में कोरोना वायरस से जंग लड़ने की तैयारी तेज हो गई है. लॉकडाउन की वजह से जिन-जिन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उनके लिए सरकार और आम लोग सामने आकर मदद कर रहे हैं. दिल्ली सरकार के स्कूल में खाना बांटने की क्रिया सुचारु रूप से चल रही हैं. खाने में लोगों को कढ़ी चावल दिया जा रहा है. मास्क पहनना, नाक और मुंह ढकना अनिवार्य कर दिया गया है. सोशल डिस्टेंसिंग का लोग पालन कर रहे हैं. स्कूल के बाहर खाना खाने के लिए लंबी कतारें लग रही हैं. देखिए संवाददाता मिलिंद शर्मा की ये रिपोर्ट.