कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. इस समय माहौल ऐसा है कि कोई भी कोरोना वायरस से संक्रमित शवों को हाथ नहीं लगाना चाह रहा है. ऐसे में एक NGO आगे आया है और कोविड-19 से संक्रमित शवों के अंतिम संस्कार में मदद कर रहा है. ये NGO अबतक कोरोना संक्रमित 25 शवों को शमशान और कब्रिस्तान तक पहुंचा चुका है. इस NGO की मदद से पुलिस ने राहत की सांस ली है. इस NGO का नाम है शहीद भगत सिंह सेवा दल है. ये NGO अपनी एंबुलेंस से शवों को अंतिम संस्कार के लिए लेकर जा रहा है. सिर्फ यही नहीं, ये NGO 100 से ज्यादा कोरोना मरीजों को अस्पताल भी पहुंचा चुका है. इस वीडियो में देखें शहीद भगत सिंह सेवा दल की ये पहल.