कोरोना वायरस की वजह से पैदा हुए संकट के कारण लॉकडाउन का तीसरा चरण लागू है. लेकिन लॉकडाउन ने कई लोगों के सामने मुसीबत खड़ी दी है. देश के कई हिस्सों में लोग घरों से दूर फंसे हुए हैं. सरकार अब इन लोगों की मदद कर रही है और उनके घर जाने की व्यवस्थता भी कर रही है. इसी कड़ी में लॉकडाउन के बीच कोटा से दिल्ली पहुंचे छात्रों में खुशी की लहर है. मेडिकल जांच के बाद डीटीसी बसों से छात्रों को घर भेजा गया है. देखिए, कश्मीरी गेट बस अड्डे से आजतक संवाददाता पंकज जैन की रिपोर्ट.