scorecardresearch
 
Advertisement

घर जाने के लिए खुद बैलगाड़ी खींचने को मजबूर हुआ मजदूर, देखें VIDEO

घर जाने के लिए खुद बैलगाड़ी खींचने को मजबूर हुआ मजदूर, देखें VIDEO

पलायन के इस दौर में इंदौर से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिस पर सोशल मीडिया में अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बैलगाड़ी दिखाई दे रही है जिसमें एक तरफ बैल तो दूसरी तरफ बैलगाड़ी का मालिक गाड़ी को खुद हांकते हुए सड़क से गुजर रहा है.कभी खेतों में हल चलाते हुए ग़रीब किसान को देखा था लेकिन इंसान को बैलगाड़ी में बैल की तरह जुतते हुए पहली बार देखा होगा और वो भी 21वीं सदी में. लॉकडाउन में फंसा एक परिवार बैलगाड़ी से घर के लिए निकल तो पड़ा लेकिन मजबूरी ये थी कि दो बैलों को बैलगाड़ी में बैल एक ही था, इसके बाद घर तक पहुंचने के लिए कभी महिला को तो कभी बैलगाड़ी के मालिक को एक बैल की तरह गाड़ी को खींचना पड़ा.

Advertisement
Advertisement