लॉकडाउन के 50 दिन पूरे. तीसरे चरण की शुरुआत और उसके साथ ही बहुत कुछ अलग जो लॉकडाइन 1 से अलग नजर आता है. 50 दिन पूरे होते-होते किस तरीके से बदली हैं लॉकडाउन की ये तस्वीर, हिंदुस्तान की तस्वीर. कैसे बदले हैं आंकड़े? कैसे लगी हैं लंबी-लंबी लाइनें? कैसे चलने लगी हैं गाड़ियां ये सारी चीजें आज हम आपको दिखाएंगे. देखें लॉकडाउन के 50 दिन पूरे की ये खास पेशकश.