दिल्ली पुलिस को कोविड 19 के कहर से बचाने की लगातार कवायद की जा रही है. जंहा पुलिस वालों को तमाम ऐहतिहात बरतने के निर्देश दिए गए वही थाने में भी काम काज का तरीका बदला गया है. इसी कड़ी में डीआरडीओ ने दिल्ली पुलिस को कोरोना से बचने के लिए एक ऐसी मशीन तैयार की है जिसके जरिये वो अपनी वर्दी और तमाम गियर जैसे लाठी हेलमेट और बेल्ट महज 10 मिनट में ही डिसइनफेक्टेड कर सकते है. देखें आजतक संवाददाता अनुज मिश्रा की ये रिपोर्ट.