साल 2020 और 2021 में कोरोना का भयानक कहर भारत में देखने को मिला. धीरे-धीरे हालात तो सुधरे लेकिन अब फिर से कोरोना ने डराना शुरु कर दिया है. भारत में कोरोना वायरस की एंट्री जब से हुई है तब से लेकर अब तक लगातार कोरोना का कोई न कोई नया वेरिएंट अलग-अलग वक्त पर सामने आ रहा है.