scorecardresearch
 
Advertisement

Corona Update: क्या मार्च तक खत्म हो जाएगी कोरोना महामारी? जानें WHO की राय

Corona Update: क्या मार्च तक खत्म हो जाएगी कोरोना महामारी? जानें WHO की राय

क्या मार्च तक कोरोना का अंत संभव है? इस पर अभी तक स्थिति साफ नहीं है. देश में कोरोना का कहर बरपा जा रहा है. कई शहरों में कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरु हो चुका है तो कई शहरों में कोरोना के मामलों में गिरावट भी देखने को मिल रही है. वहीं WHO का कहना है कि कोरोना का जो ये नया वैरिएंट ओमिक्रॉन सामने आया है ये इसका आखिरी वैरिएंट नहीं है. WHO ने कहा है कि इस बात को लेकर अलग-अलग मत हैं कि कैसे ये महामारी चलेगी और कैसे इसका अंत होगा. लेकिन ये मान लेना कि इसका आखिरी वैरिएंट है और ये अंत की तरफ है, तो ये घतक होगा. विस्तृत जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement