scorecardresearch
 
Advertisement

देश में बढ़ रही Corona के New Strain वाले मरीजों की संख्या, अब तक 20 संक्रमित

देश में बढ़ रही Corona के New Strain वाले मरीजों की संख्या, अब तक 20 संक्रमित

देश में कोरोना के ब्रिटिश स्ट्रेन से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. देश में नए कोरोना के 14 नए मरीज मिले हैं. इस तरह अब कोरोना के नए प्रकार के संक्रमितों की संख्या बीस हो गई है. यूपी में नए कोरोना के संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है.उत्तर प्रदेश के मेरठ में 2 साल की बच्ची में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिला था. बच्ची का परिवार ब्रिटेन से लौटा था, जिसके बाद बच्ची समेत उसके माता-पिता कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. हालांकि, नया स्ट्रेन सिर्फ दो साल की बच्ची में ही मिला है. बुधवार को ही बेंगलुरु, पुणे और हैदराबाद की लैब में कोरोना के नए स्ट्रेन के मामले सामने आए थे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

India has recorded 14 fresh cases of new coronavirus mutant strain -first reported in the United Kingdom in September - taking the total number of such cases to 20. The new virus strain has sparked concerns at a time when India awaits a vaccine for the highly infectious disease. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement