कोई कोरोना वायरस या लॉकडाउन हम भारतीयों की जिंदादिली को कमतर नहीं कर सकता. इस मुश्किल वक्त में भी हमारी जिंदगी कितनी गुलजार है, इसे इंडिया टुडे के बेहतरीन फोटोग्राफरों ने तस्वीरों के जरिए हमारे सामने लाने की कोशिश की है. हंसती-खेलती जिंदगी के इन खूबसूरत पलों को कोलकाता से सुबीर हलदर, जयपुर से पुरुषोत्तम दिवाकर, श्रीनगर से आबिद भट, लखनऊ से मनीष अग्निहोत्री, जयपुर से पुरुषोत्तम दिवाकर, अमृतसर से प्रभजोत गिल, गाजियाबाद से चंद्रदीप कुमार, फरीदाबाद से विक्रम शर्मा, चेन्नई से जेसन जी और राजधानी नई दिल्ली से यासिर इकबाल, राजवंत रावत, विक्रम शर्मा और के आसिफ ने अपने कैमरे में कैप्चर किया है. तस्वीरों को वीडियो के रूप में संपादित करने का श्रेय हार्दिक छाबड़ा को जाता है. स्क्रिप्ट और नैरेशन इंडिया टुडे के ग्रुप फोटो एडिटर बंदीप सिंह का है जबकि फोटो कॉर्डिनेशन प्रभाकर तिवारी और सलोनी वैद ने किया है. देखिए यह शानदार वीडियो.