आज पूरी दुनिया क्रिसमस मना रही है, लेकिन कोरोना काल से पहले वाला जश्न इस बार नहीं, वो रौनक नहीं. साल 2021 जाते-जाते ओमिक्रॉन के खतरों का सामना कर रहा है. पूरी दुनिया हाईअलर्ट मोड में है. भारत में भी केस 410 से ज्यादा आ चुके हैं और संक्रमण की रफ्तार भी काफी तेज है. ऐसे में क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर कई सावधानी बरती जा रही है. इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में भी पूरी सावधानी के साथ क्रिसमस त्यौहार बनाया गया. आप भी इस वीडियो में देखें ओमिक्रोन वाला क्रिसमस सेलिब्रेशन.
Omicron cases are increasing with a very rapid speed in India. Till date almost 410 Omicron positive have been recorded. Among all this, the Christmas festival was celebrated with utmost care and covid protocol in Delhi. Watch Video to Know more.