scorecardresearch
 
Advertisement

तेज हो रही बसों पर राजनीति, प्रियंका गांधी के सचिव ने लिखा एक और पत्र

तेज हो रही बसों पर राजनीति, प्रियंका गांधी के सचिव ने लिखा एक और पत्र

यूपी में बसों को लेकर सरकार और कांग्रेस का विवाद बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस ने हजार बसें तो रवाना कर दी है लेकिन ये बसें सीमा पर खड़ी हैं . इस बीच चिट्टी विवाद और तेज हो गया है . एक दिन पहले गलत जानकारी देने को लेकर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष और प्रियंका के सचिव पर केस दर्ज करा दिया गया तो आज फिर प्रियंका के सचिव की तरफ से सरकार को पत्र लिखा गया और कहा गया कि हम कल सुबह से बसों के साथ बॉर्डर पर खड़े हैं- हमें नोएडा - गाजियाबाद की ओर जाने पर रोका गया है. साथ ही आगरा बॉर्डर पर यूपी पुलिस ने हमें रोक लिया और पुलिस ने यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय लल्लू के साथ दुर्व्यवहार किया- पत्र में कहा गया है कि आज शाम 4 बजे तक हम यहीं डटे रहेंगे. देखें क्या है पूरा मामला.

Advertisement
Advertisement