देश में कोरोना से हालात फिर चिंताजनक हो गए हैं. वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 10 जिलों में केंद्रित हैं. ये जिले हैं- पुणे, नागपुर, मुंबई, ठाणे, नासिक,औरंगाबाद, बेंगलुरु अर्बन, नांदेड, जलगांव, अकोला. जिन 10 जिलों में सक्रिय मामले केंद्रित हैं, उनमें से 9 जिले महाराष्ट्र और एक जिला कर्नाटक का है.
बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि दो राज्य महाराष्ट्र और पंजाब हमारे लिए गंभीर चिंता का विषय हैं. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 28,000 से ज्यादा नए मामले आए और पंजाब में अपनी कुल जनसंख्या के अनुपात में बहुत अधिक संख्या में नए मामले आ रहे हैं. इन दोनों राज्यों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि फिलहाल भारत में 368457 सक्रिय मामले हैं. 10 राज्यों ने अपने हेल्थकेयर श्रमिकों का 100% टीकाकरण किया है. सरकार ने फैसला लिया कि एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिक वैक्सीन लगवा सकते हैं. ये फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि हमारे देश में कोरोना वायरस की कुल मौतों की 88% मौतें 45 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों की हैं.
सक्रिय मामले...
महाराष्ट्र- 28,699
पंजाब - 2254
गुजरात - 1790
मध्य प्रदेश- 1502
कर्नाटक- 2000
तमिलनाडु- 1437
छत्तीसगढ़- 1910
चंडीगढ़ - 214
नए कोरोना वेरिएंट के मामले
भारत में कोरोना वायरस के डबल म्यूटेंट वेरिएंट के मामले बढ़ गए हैं. भारत सरकार ने जानकारी दी है कि देश में 771 ऐसे मामले मिले हैं, जो कोरोना वायरस का नए वेरिएंट से जुड़े हैं. इनमें 736 केस यूके के कोरोना वैरियंट, 34 केस साउथ अफ्रीका के वेरिएंट, एक मामला ब्राजीलियन वेरिएंट का पाया गया है. महाराष्ट्र, केरल, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी कोरोना वायरस के नए वैरियंट के केस मिले हैं. अब केंद्र सरकार ने इसके बाद राज्य सरकारों से सख्ती बढ़ाने को कहा है.
ये भी पढ़ें