scorecardresearch
 

कोरोनाः महाराष्ट्र और पंजाब में स्थिति चिंताजनक, इन 9 जिलों में सबसे ज्यादा मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि फिलहाल भारत में 368457 सक्रिय मामले हैं. 10 राज्यों ने अपने हेल्थकेयर श्रमिकों का 100% टीकाकरण किया है. सरकार ने फैसला लिया कि एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिक वैक्सीन लगवा सकते हैं.

Advertisement
X
कोरोना से फिर हालात चिंताजनक हो गए हैं (फाइल फोटो)
कोरोना से फिर हालात चिंताजनक हो गए हैं (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फिलहाल भारत में 368457 सक्रिय मामले
  • 88% मौतें 45 वर्ष और अधिक उम्र वालों की

देश में कोरोना से हालात फिर चिंताजनक हो गए हैं. वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 10 जिलों में केंद्रित हैं. ये जिले हैं- पुणे, नागपुर, मुंबई, ठाणे, नासिक,औरंगाबाद, बेंगलुरु अर्बन, नांदेड, जलगांव, अकोला. जिन 10 जिलों में सक्रिय मामले केंद्रित हैं, उनमें से 9 जिले महाराष्ट्र और एक जिला कर्नाटक का है.

बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि दो राज्य महाराष्ट्र और पंजाब हमारे लिए गंभीर चिंता का विषय हैं. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 28,000 से ज्यादा नए मामले आए और पंजाब में अपनी कुल जनसंख्या के अनुपात में बहुत अधिक संख्या में नए मामले आ रहे हैं. इन दोनों राज्यों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई है. 

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि फिलहाल भारत में 368457 सक्रिय मामले हैं. 10 राज्यों ने अपने हेल्थकेयर श्रमिकों का 100% टीकाकरण किया है. सरकार ने फैसला लिया कि एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिक वैक्सीन लगवा सकते हैं. ये फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि हमारे देश में कोरोना वायरस की कुल मौतों की 88% मौतें 45 वर्ष और उससे ​अधिक उम्र के लोगों की हैं.

Advertisement

सक्रिय मामले...

महाराष्ट्र- 28,699

पंजाब - 2254

गुजरात - 1790

मध्य प्रदेश- 1502 

कर्नाटक- 2000

तमिलनाडु- 1437

छत्तीसगढ़- 1910

चंडीगढ़ - 214

नए कोरोना वेरिएंट के मामले 

भारत में कोरोना वायरस के डबल म्यूटेंट वेरिएंट के मामले बढ़ गए हैं. भारत सरकार ने जानकारी दी है कि देश में 771 ऐसे मामले मिले हैं, जो कोरोना वायरस का नए वेरिएंट से जुड़े हैं. इनमें 736 केस यूके के कोरोना वैरियंट, 34 केस साउथ अफ्रीका के वेरिएंट, एक मामला ब्राजीलियन वेरिएंट का पाया गया है. महाराष्ट्र, केरल, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी कोरोना वायरस के नए वैरियंट के केस मिले हैं. अब केंद्र सरकार ने इसके बाद राज्य सरकारों से सख्ती बढ़ाने को कहा है. 

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement