दिल्ली के छतरपुर में दुनिया का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर बनकर तैयार हुआ है, जिसका नाम है सरदार वल्लभ भाई पटेल कोविड अस्पताल. गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को इस केंद्र का दौरा किया और हालात का जायजा लिया. गृहमंत्री शाह ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 250 आईसीयू और 1000 बेड वाले सरदार पटेल कोविड अस्पताल का दौरा कर रहा हूं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में डीआरडीओ और टाटा संस ने इसे रिकॉर्ड समय में बनाया है.
Visiting the 1000 Bed Sardar Patel COVID Hospital with 250 ICU Beds built in record time by DRDO & Tata Sons along with Raksha Mantri Shri @rajnathsingh ji. https://t.co/WHvV1wtALe
— Amit Shah (@AmitShah) July 5, 2020
शाह ने लिखा कि डीआरडीओ ने सरदार वल्लभ भाई पटेल कोविड-19 अस्पताल को सिर्फ 12 दिनों के रिकॉर्ड समय में MHA, MOHFW, सशस्त्र बलों और टाटा ट्रस्ट की सहायता से बनाया है.
लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. माधुरी कानिटकर ने कहा कि फिलहाल इस कोविड सेंटर में 600 सेना के जवानों की तैनाती की गई है. जिसमें डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिकल स्टाफ भी शामिल हैं. यह संख्या मरीजों को देखते हुए घटाई बढ़ाई जा सकती है.
बता दें, रविवार सुबह ही दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने राधा स्वामी सत्संग व्यास केंद्र पहुंच कर इस कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन किया था. यह केंद्र मामूली या बिना लक्षण वाले कोरोना वायरस मरीजों के लिए बनाया गया है. यह केंद्र 1,700 फुट लंबा और 700 फुट चौड़ा है. इसका आकार फुटबॉल के करीब 20 मैदानों जितना है. इसमें 200 अहाते हैं, सभी में 50 बेड लगे हैं. अथॉरिटी के मुताबिक यह सेंटर विश्व में सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर है.
यह बिना लक्षण वाले उन संक्रमित लोगों के लिए उपचार केंद्र है, जिनके घर पर अलग रहने की व्यवस्था नहीं है. इस केंद्र के संचालन के लिए नोडल एजेंसी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) होगी जबकि दिल्ली सरकार प्रशासनिक मदद दे रही है. वहीं राधा स्वामी सत्संग व्यास के स्वयंसेवक केंद्र के संचालन में सहायता देंगे.
यहां मौजूद अधिकांश बुनियादी चीजें जैसे बेड, मैट्रेस इत्यादि विभिन्न सामाजिक संगठनों और गैर-सरकारी संगठनों द्वारा दान किए गए हैं.