scorecardresearch
 

संजय कोठारी बने नए CVC, मास्क लगाकर राष्ट्रपति भवन में ली पद की शपथ

संजय कोठारी को शपथ दिलाने के दौरान कोरोना संबंधी गाइडलाइन का पूरा पालन किया गया. कार्यक्रम में आगंतुकों को बैठाने में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया. कार्यक्रम में लोगों की उपस्थिति कम थी और कुर्सियां दूर-दूर लगाई गई थीं.

Advertisement
X
संजय कोठारी देश के नए केंद्रीय सतर्कता आयुक्त बने.
संजय कोठारी देश के नए केंद्रीय सतर्कता आयुक्त बने.

  • संजय कोठारी बने देश के नए सीवीसी
  • राष्ट्रपति ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी रहे संजय कोठारी को केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (CVC) पद की शपथ दिलाई.

संजय कोठारी को शपथ दिलाने के दौरान कोरोना संबंधी गाइडलाइन का पूरा पालन किया गया. कार्यक्रम में आगंतुकों को बैठाने में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया. कार्यक्रम में लोगों की उपस्थिति कम थी और कुर्सियां दूर-दूर लगाई गई थीं.

इस कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कुछ अन्य लोग शामिल रहे. कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, नव नियुक्त सेंट्रल विजिलेंस कमिश्नर संजय कोठारी समेत अन्य मेहमानों ने मास्क लगा रखा था.

राष्ट्रपति के सचिव रह चुके हैं संजय कोठारी

संजय कोठारी इससे पहले राष्ट्रपति के सचिव के रूप में काम कर रहे थे. राष्ट्रपति भवन से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक राष्ट्रपति भवन में शनिवार सुबह एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संजय कोठारी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. संजय कोठारी 1978 बैच के हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी हैं, वे 2016 में रिटायर हो चुके हैं.

Advertisement

cvc-11_042520020740.jpg

पिछले साल जून से खाली था सीवीसी का पद

बता दें कि केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के प्रमुख का पद पिछले साल जून से खाली पड़ा था. इससे पहले के वी चौधरी का कार्यकाल पूरा होने के बाद ये अहम पद खाली पड़ा हुआ था.

पीएम की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने की थी नाम की सिफारिश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बनी एक उच्चस्तरीय कमेटी ने सीवीसी के लिए संजय कोठारी के नाम की सिफारिश की थी. तब कांग्रेस ने इस निर्णय का विरोध किया था. कांग्रेस ने इस फैसले को पलटने की मांग करते हुए कहा था कि ये फैसला अवैध, असंवैधानिक और कानून के खिलाफ है. केंद्रीय सतर्कता आयोग अधिकारियों के भ्रष्ट व्यवहार पर नजर रखने वाला एक स्वायत्त पद है.

Advertisement
Advertisement