मुंबई से गोवा आए क्रूज में यात्रियों के कोरोना संक्रमित मिलने पर हड़कंप मच गया है. क्रूज पर कुल 66 यात्री कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. बता दें कि बीते दिन यानी रविवार को क्रूज मुंबई से गोवा पहुंचा था. क्रूज पर सवार चालक दल का सदस्य कोविड पॉजिटिव था. इसके बाद जहाज पर सवार 2000 से अधिक यात्रियों की कोरोना जांच कराई गई. साथ ही सभी को हिदायत दी गई थी कि कोई भी बिना जांच के क्रूज से बाहर न आए.
गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि संबंधित कलेक्टरों और मुंबई पोर्ट ट्रस्ट (MPT) के कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी गई है. अब सरकार यात्रियों के क्रूज से उतरने को लेकर जरूरी कदम उठाएगी.
बता दें कि जब क्रूज गोवा पहुंचा था तो सभी यात्रियों की जांच के लिए टीमों को पीपीई किट में भेजा गया. टीम ने 2016 यात्रियों के RT-PCR सैंपल लिए, जिसमें 66 यात्री कोरोना संक्रमित मिले हैं.
स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि हमने क्रूज के संचालक को सभी पैसेंजर्स की कोरोना जांच के लिए कहा था, इसके साथ ही साफ संकेत दे दिए थे कि अगर पैसेंजर कोरोना पॉजिटिव पाए जाते हैं तो उन्हें क्रूज से उतरने अनुमति नहीं दी जाएगी. फिलहाल क्रूज मोरमुगाओ पोर्ट क्रूज टर्मिनल के पास है, क्योंकि एमपीटी ने क्रूज को गोवा में डॉक करने की परमिशन नहीं दी.
क्रूज में 66 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद और कोरोना प्रोटोकॉल के तहत क्रूज की सेलिंग (यात्रा) 3 औऱ 5 जनवरी को निलंबित की गई है. इसके बारे में क्रूज के अधिकारियों ने अवगत करा दिया है.