scorecardresearch
 

राजस्थान: प्रवासी मजदूरों से कोरोना मुक्त जिलों में भी संक्रमण ने मारी एंट्री

दूसरे राज्यों से आर रहे मजदूरों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर राजस्थान सरकार चिंतित है. राजस्थान सरकार का कहना है कि ऐसा ही रहा तो कोरोना से लड़ाई में कामयाबी नहीं मिलेगी.

Advertisement
X
घर वापसी करते मजदूर (फाइल फोटो)
घर वापसी करते मजदूर (फाइल फोटो)

  • सिरोही जिले में गुजरात से आया एक प्रवासी कोरोना पॉजिटिव
  • जालौर जिला में मुंबई और गुजरात से आए 5 कोरोना संक्रमित

बाहर से आए प्रवासी मजदूरों की वजह से राजस्थान के कोरोना मुक्त जिलों में भी इस बमारी ने दस्तक देनी शुरू कर दी है. अब तक ग्रीन जोन में रहा सिरोही जिले में गुजरात से आया एक प्रवासी कोरोना पॉजिटिव निकला है. वहीं, अभी भी राजस्थान आने के लिए गुजरात बॉर्डर पर बड़ी संख्या में लोग जमा हैं.

इसी तरह से ग्रीन जोन में रहा जालौर जिला में अब तक कोरोना के पांच पॉजिटिव मामले आ चुके हैं. ये सभी मुंबई और गुजरात से आए हुए प्रवासी हैं. इससे पहले कोरोना वायरस ने राजसमंद जिले में भी दस्तक दे दिया है. ग्रीन जोन में रहा राजसमंद जिले में सूरत से आए 2 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

भीलवाड़ा में भी कोरोना मुक्त होने के बाद दिल्ली से आए एक शख्स की वजह से वहां वापस कोरोना के केस आ गए हैं. राजस्थान के डूंगरपुर जैसे जिलों में भी बाहर से आए प्रवासी मजदूरों की वजह से कोरोना के मामले सामने आए हैं.

गांव लौटा तो निकला कोरोना संक्रमित

जयपुर के ग्रामीण इलाकों में भी प्रवासी मजदूरों की वजह से कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं. जयपुर ग्रामीण के कोटपूतली तहसील के जोधपुरा गांव में दिल्ली के आजादपुर मंडी में काम करने वाला एक शख्स गांव लौटा तो कोरोना पॉजिटिव निकला है. इसी तरह से हरियाणा से जयपुर के मुहाना मंडी में आया एक व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव मिला है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

राजस्थान सरकार का कहना है कि अगर इसी तरह से कोरोना के मरीज बाहर से आते रहे, तो इसके खिलाफ लड़ाई में सफलता नहीं मिलेगी. राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3300 से ऊपर चला गया है. स्वास्थ्य विभाग को डर है कि अगर बाहर से आए लोग कोरोना लाते हैं, तो नए इलाकों में कोरोना फैल सकता है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Advertisement

सरकार के अनुसार, लॉकडाउन 3.0 में 50 से ज्यादा कोरोना वायरस के मामले दूसरे राज्यों से आ चुके हैं. राजस्थान के 33 जिलों में से अपेक्षित जिले में कोरोना वायरस फैल चुका है. हालांकि, राजस्थान सरकार ने इस हालात से निपटने के लिए राजस्थान की सीमाएं सील कर दी है, मगर फिर भी लोगों का आना जारी है.

Advertisement
Advertisement