पाकिस्तान में भी कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. पीएमएल-एन के अध्यक्ष और नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव मिले. पार्टी के प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने पुष्टि की है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शहबाद शरीफ ने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है.
पीएमएल-एन पार्टी के नेता अताउल्लाह तरार ने भी शहबाज शरीफ के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है और कहा कि नैब द्वारा बुलाए जाने से शहबाज शरीफ की जिदंगी खतरे में पड़ गई थी. तरार ने कहा कि नैब को लिखित में कई बार बताया गया कि शहबाज शरीफ कैंसर से पीड़ित हैं और अन्य लोगों की तुलना में उनकी प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
अताउल्लाह तरार ने कहा कि अगर शहबाज शरीफ को कुछ होता है तो इमरान नियाजी और नैब जिम्मेदार होगी. वहीं, शहबाज शरीफ के बेटे और पीएमएल-एन नेता हमजा शहबाज ने कहा ने कहा कि यह पाकिस्तान के लिए एक मुश्किल समय है. अल्लाह सभी के माता-पिता को बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करे.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
गौरतलब है कि शहबाज शरीफ मनी लॉन्ड्रिंग केस का सामना कर रहे हैं. मंगलवार को वह नैब के सामने पेश हुए थे. इस महीने की शुरुआत में, वह लाहौर उच्च न्यायालय के सामने पेश हुए थे. इस दौरान उन्हें जमानत मिल गई थी.
शहबाज शरीफ ने तीन बार स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए एनएबी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया था. ब्यूरो को सौंपे गए एक बयान में उन्होंने कहा कि मीडिया में यह व्यापक रूप से बताया गया है कि एनएबी के कुछ अधिकारियों ने कोविद -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है.