scorecardresearch
 

खाली ऑक्सीजन टैंकर लेकर इंदौर से गुजरात पहुंचा IAF का ग्लोबमास्टर, बचा 19 घंटे का वक्त

इंदौर को ऑक्सीजन देने का बीड़ा वायुसेना ने उठा लिया है. इसके लिए वायुसेना का C-17 ग्लोबमास्टर खाली ऑक्सीजन टैंकर इंदौर से लेकर गुजरात के जामनगर के लिए रवाना हुआ है. अगर यही टैंकर रोड से जाते, तो जामनगर पहुंचने में 20 घंटे का वक्त लगता.

Advertisement
X
ऑक्सीजन सप्लाई के लिए वायुसेना ने बीड़ा उठाया है. (फाइल फोटो-PTI)
ऑक्सीजन सप्लाई के लिए वायुसेना ने बीड़ा उठाया है. (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंदौर से गुजरात के जामनगर रवाना C-17
  • वहां से ऑक्सीजन लेकर रोड से ही आएगा टैंकर

मध्य प्रदेश में इंदौर कोरोना की सबसे ज्यादा मार झेल रहा है. यहां सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिल रहे हैं. ऐसे में यहां मरीजों को ऑक्सीजन की कमी ना हो, इसके लिए वायुसेना ने बीड़ा उठाया है. शनिवार को वायुसेना का C-17 ग्लोबमास्टर खाली ऑक्सीजन टैंकर लेकर इंदौर से गुजरात के जामनगर रवाना हुआ. इस बात की जानकारी देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट की डायरेक्टर अर्यमा संन्याल ने दी. उन्होंने बताया कि वायुसेना का C-17 खाली ऑक्सीजन टैंकर लेकर इंदौर से जामनगर के लिए रवाना हुआ है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को वायुसेना ने भी ऐसा ऑपरेशन चलाया था.

वहीं, जिले में मेडिकल ऑक्सीजन की व्यवस्था देख रहे जिला अधिकारी रोहन सक्सेना ने बताया कि इससे 19 घंटे का वक्त बच गया. उन्होंने बताया, "ऑक्सीजन टैंकर को सड़क के जरिए इंदौर से जामनगर तक पहुंचने में आमतौर पर 20 घंटे का वक्त लगता है. लेकिन वायुसेना की मदद से ये एक घंटे में ही वहां पहुंच जाएगा. इससे हमारा काफी वक्त बचा है."

हालांकि, ऑक्सीजन भरने के बाद टैंकर सड़क के जरिए इंदौर ही आएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि भरे हुए टैंकर को वायुसेना के एयरक्राफ्ट से नहीं लाया जा सकता. क्योंकि ऑक्सीजन ज्वलनशील होती है और इससे किसी तरह की दुर्घटना होने का खतरा रहता है. सिर्फ इंदौर ही नहीं, पुणे से भी दो खाली ऑक्सीजन टैंकर को लेकर वायुसेना जामनगर पहुंची. 

 

Advertisement
Advertisement