scorecardresearch
 

Omicron 26 राज्यों तक पहुंचा, महाराष्ट्र और दिल्ली में नया वैरिएंट बरपा रहा कहर

सबसे ज्यादा प्रकोप महाराष्ट्र में है, यहां ओमिक्रॉन के 797 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं दिल्ली दूसरे नंबर पर है. यहां नए वैरिएंट के 465 केस मिले हैं.

Advertisement
X
 ये तस्वीर मुंबई की है, जहां संक्रमण फैला हुआ है
ये तस्वीर मुंबई की है, जहां संक्रमण फैला हुआ है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजस्थान में नए वैरिेएंट के 236 मरीज हैं
  • केरल में ओमिक्रॉन के 50 नए केस मिले

देश में कोविड और ओमिक्रॉन के केस पूरी रफ्तार के साथ बढ़ रहे हैं. अधिक संक्रामक ओमिक्रॉन वेरिएंट के भारत में कुल केस अब 2,630 हो गए हैं. कोरोना का यह नया वैरिएंट 26 स्टेट्स में फैल चुका है. सबसे ज्यादा प्रकोप महाराष्ट्र में हैं, यहां ओमिक्रॉन के 797 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं दिल्ली दूसरे नंबर पर है. यहां नए वैरिएंट के 465 केस मिले हैं.

ये है दूसरे राज्यों का हाल

बता दें कि राजस्थान में 236, केरल में 234, कर्नाटक में 226, गुजरात में 204, तमिलनाडु में 121, तेलंगाना में 94, हरियाणा में 71, ओडिशा में 60, उत्तर प्रदेश में 31, आंध्र प्रदेश में 28, पश्चिम बंगाल में 20, मध्य प्रदेश में 9 केस Omicron के मिले हैं.

सबसे ज्यादा मामले मुंबई में मिले

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में ओमिक्रॉन के 79 केस मिले हैं. इसमें मुंबई में 57, ठाणे में 7, नागपुर में 6, पुणे (शहर) में 5, पुणे (ग्रामीण) में 3 और पिंपरी चिंचवाड़ में 1 मरीज की पुष्टि हुई है.

केरल में ओमिक्रॉन का कहर

केरल में गुरुवार को ओमिक्रॉन के 50 नए केस दर्ज किए, जिससे राज्य में नए वैरिएंट प्रभावित लोगों की संख्या अब 284 हो गई. नए मामलों में से 30 को संक्रमित व्यक्तियों के संपर्कों के रूप में पहचाना गया है, जो लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए, उनमें से 32 यूएई से लौटे थे, जबकि कई अन्य लोगों की कतर, अमेरिका, ब्रिटेन, इटली, यूक्रेन, स्वीडन, सिंगापुर और मालदीव की ट्रेवल हिस्ट्री है.

Advertisement

हरियाणा सीएम के निजी सचिव ओमिक्रॉन संक्रमित

गुरुवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के निजी सचिव ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाए गए. अभी हरियाणा में नए वैरिएंट के कुल मरीजों की संख्या 71 हो गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना को लेकर पाबंदियां लगाई गई हैं.

राजस्थान के सीएम कोरोना संक्रमित

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पवार और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय कोविड की चपेट में आ गए हैं. इसके साथ ही आगरा में मंत्री एसपी सिंह बघेल ने भी गुरुवार को कोरोना संक्रमित होने की जानकारी ट्वीट कर दी.

 

Advertisement
Advertisement