scorecardresearch
 

ओडिशा के सीएम की वित्त मंत्री को चिट्ठी, वैक्सीन की खरीद पर जीएसटी में छूट की मांग

ओडिशा में 18 से 44 साल की उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण मुफ्त है. इसके लिए ओडिशा सरकार अपने खजाने से 2000 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी.

Advertisement
X
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक (फाइल फोटो)
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देश में कोरोना की दूसरी लहर तबाही बनकर आई है
  • ओडिशा में 18 से 45 उम्र वालों को फ्री वैक्सीन

देश में कोरोना की दूसरी लहर तबाही बनकर आई है. इससे निपटने के लिए टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है. हालांकि कोरोना वैक्सीन के दाम को लेकर राज्य सरकारें लगातार आवाज उठा रही हैं.

इस बीच ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने वैक्सीन की खरीद पर जीएसटी में छूट को लेकर वित्त मंत्री को पत्र लिखा है. ओडिशा में 18 से 44 साल की उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण मुफ्त है. इसके लिए ओडिशा सरकार अपने खजाने से 2000 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी.

गौरतलब है कि ओडिशा से पहले उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल, असम, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्य सरकारों ने अपने यहां मुफ़्त टीकाकरण करने की घोषणा की है. इससे पहले मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ऐलान किया था कि उनके राज्य में तमाम पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर्स का दर्जा दिया जाएगा.

बता दें कि देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में केंद्र सरकार ने 18 साल की उम्र से ऊपर के सभी लोगों को टीकाकरण अभियान में शामिल करने का फैसला किया है. 1 मई 2021 से 18 साल से अधिक की उम्र वाले कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए इजाजत दी गई थी. टीकाकरण के लिए Co-Win प्लेटफार्म और आरोग्य सेतु ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 

Advertisement

बता दें कि गुरुवार को ही भारत ने कोरोना के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए हैं, गुरुवार को कुल 4.12 लाख केस दर्ज किए गए, जबकि करीब 4 हजार मौतें दर्ज की गई हैं. भारत में एक्टिव केस की संख्या भी तीस लाख से ऊपर बनी हुई है. महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु उन राज्यों में शामिल हैं, जहां सबसे अधिक केस दर्ज किए जा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement