देश में कोरोना के नए स्ट्रेन के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब कुल संक्रमितों की संख्या 82 हो गई है. सभी संक्रमितों को क्वारनटीन सेंटर में रखा गया है. इस बीच यूके से भारत आने वाली फ्लाइट फिर शुरू होने के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने अहम आदेश जारी किया. यूके से आने वाले सभी यात्रियों का दिल्ली एयरपोर्ट पर RT-PCR टेस्ट अनिवार्य रूप से किया जाएगा और इसका खर्चा भी वही यात्री देंगे.
दिल्ली सरकार ने फैसला किया कि जो यात्री पॉजिटिव पाए जाएंगे उनको एक अलग इंस्टीट्यूशनल आइसोलेशन फैसिलिटी में रखा जाएगा, जो यात्री नेगेटिव पाए जाएंगे उनको 7 दिन के लिए इंस्टिट्यूशन क्वारनटीन किया जाएगा और फिर 7 दिन के लिए होम क्वारनटीन किया जाएगा.
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के नए स्ट्रेन के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार से अपील की थी कि वो ब्रिटेन से आने जाने वाली फ्लाइट्स पर 31 जनवरी तक बैन बढ़ा दे.
देखें: आजतक LIVE TV
सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'केंद्र ने प्रतिबंध हटाने और ब्रिटेन की उड़ानें शुरू करने का फैसला किया है. UK में COVID की गंभीर स्थिति को देखते हुए, मैं केंद्र सरकार से प्रतिबंध को 31 जनवरी तक बढ़ाने का आग्रह करूंगा.'
पिछले महीने ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिलने के बाद भारत सरकार ने वहां से आ रही फ्लाइट्स को बैन कर दिया था और उसके कुछ दिनों पहले तक वहां से आए हुए लोगों का कोविड टेस्ट किया जा रहा था. ब्रिटेन से आए लोगों के लिए अलग गाइडलाइंस जारी की गई थीं. पॉजिटिव निकलने वाले लोगों के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जा रही है.
ये भी पढ़ें