कोरोना वायरस का कहर जारी है. देश में हर रोज कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. अब उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं. फिलहाल नंद गुप्ता का होम आइसोलेशन में इलाज जारी है. इसकी जानकारी खुद उन्होंने ट्वीट के माध्यम से दी है. नंद गोपाल गुप्ता ने ट्वीट करते हुए कहा, 'कोविड टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद मैं चिकित्सकों के परामर्श एवं निर्देशों का अनुपालन करते हुए होम आइसोलेशन में हूं.'
इसके साथ ही नंद गोपाल गुप्ता ने बताया कि 2010 में आरडीएक्स हमले के बाद हुई कई सर्जरी के कारण स्थिति थोड़ी जटिल है. साथ ही उन्होंने कहा कि आपके अपार स्नेह और दुआओं से जल्द ही कोरोना को मात देते हुए आपके बीच हाजिर होऊंगा. फिलहाल नंद गोपाल गुप्ता का इलाज किया जा रहा है.
कोविड टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद मैं
— Nand Gopal Gupta 'Nandi' (@NandiGuptaBJP) September 24, 2020
चिकित्सकों के परामर्श एवं निर्देशों का अनुपालन करते हुए होम आइसोलेशन में हूँ!
2010 में आरडीएक्स हमले के बाद हुई कई सर्जरी के कारण स्थिति थोड़ा जटिल है।।
आपके अपार स्नेह और दुआओं से जल्द ही कोरोना को मात देते हुए आपके बीच हाजिर होऊंगा।
हालांकि इससे पहले भी उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्री कोरोना वायरस के चपेट में आ चुके हैं. इससे पहले सतीश महाना, सिद्धार्थ नाथ सिंह, भूपेंद्र सिंह चौधरी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इससे पहले सतीश महाना, सिद्धार्थ नाथ सिंह, भूपेंद्र सिंह चौधरी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.
इसके अलावा राजेंद्र प्रताप सिंह, धर्म सिंह सैनी, कमल रानी वरुण, स्वतंत्रदेव सिंह और चेतन चौहान भी कोरोना वायरस से पॉजिटिव हो चुके हैं. वहीं कोरोना महामारी की वजह से यूपी की कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण का निधन हो गया था. इसके अलावा चेतन चौहान का भी निधन हो चुका है.