scorecardresearch
 

मुंबई: निसर्ग और कोरोना की दोहरी चुनौती, वर्ली में शिफ्ट किए गए कोविड के मरीज

कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र के सामने चक्रवात निसर्ग की चुनौती आई है. इस बीच अस्पतालों में कई तरह की सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं, ताकि पानी भरने और बारिश की स्थिति से निपटा जा सके.

Advertisement
X
मुंबई में चक्रवात निसर्ग का अलर्ट
मुंबई में चक्रवात निसर्ग का अलर्ट

  • मुंबई में चक्रवात निसर्ग का अलर्ट
  • कई अस्पतालों से शिफ्ट किए गए कोविड मरीज
देश में इस वक्त कोरोना वायरस का महासंकट जारी है. इस महामारी का सबसे अधिक असर महाराष्ट्र में दिख रहा है. लेकिन इस बीच महाराष्ट्र पर एक और आफत आ गई है, चक्रवात निसर्ग. ये चक्रवात कल मुंबई से टकरा सकता है, इससे पहले यहां पर तैयारियां की जा रही हैं.

मुंबई में चक्रवात निसर्ग को देखते हुए कोरोना वायरस के मरीजों को शिफ्ट किया गया है. यहां मुंबई में बॉम्बे कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) से मरीजों को वर्ली में शिफ्ट किया गया है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

गौरतलब है कि मुंबई का BKC थोड़ा निचला इलाका है, ऐसे में यहां अगर तूफान की वजह से तेज बारिश होती है. तो पानी जमा होने का खतरा हो सकता है, ऐसे में अस्पताल में आना-जाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने जैसे नियमों को लेकर दिक्कत आ सकती है.

Advertisement

आपको बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार, भारत में तीन जून को चक्रवात निसर्ग टकरा सकता है. ऐसे में महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, दमन-दीव और दादरा नगर हवेली में अलर्ट जारी किया गया है.

चक्रवाती तूफान के दौरान हवा की गति 105 से 115 किमी प्रति घंटा हो सकती है. वहीं, कल यानी 3 जून को हवा की रफ्तार 125 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

यही कारण है कि मुंबई में प्रशासन किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाह रहे हैं. इसके अलावा मुबंई के कई अस्पतालों में पंप की व्यवस्था की गई है, ताकि अगर पानी जमा होता है तो तुरंत निकाला जा सके.

गौरतलब है कि हर साल मॉनसून के वक्त में मुंबई में पानी भरने की काफी समस्या पैदा होती है और पूरा मुंबई एक तरह से पानी में डूब सा जाता है. ऐसे में इस बार कोरोना संकट और ऊपर से पानी की समस्या को लेकर प्रशासन के सामने चुनौती है.

Advertisement
Advertisement