मुंबई भारत में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित शहर है. यहां कोरोना को काबू करने में बीएमसी स्टाफ की अहम भूमिका रही है. हालांकि इस दौरान कई स्टाफ कोरोना की चपेट में भी आ गए हैं.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
मुंबई पुलिस को पहले ही मिल चुकी है सुविधा
इसे देखते हुए बीएमसी ने 55 साल की उम्र के अपने कर्मचारियों और अधिकारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी है. मुंबई पुलिस दो दिन पहले ही अपने जवानों को ये सुविधा दे चुकी है और उन्हें छुट्टी पर भेज चुकी है. मुंबई पुलिस के मुताबिक जिनकी उम्र 55 वर्ष से अधिक है और जो जवान पहले से किसी बीमारी से पीड़ित हैं, ऐसे पुलिसकर्मियों को छुट्टी पर जाने के लिए कहा गया है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें
55 साल से ज्यादा उम्र के डॉक्टरों को छूट
बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि यह सुविधा जिन्हें दी जा रही है, उनमें डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिक्स शामिल हैं. बीएमसी प्रवक्ता ने कहा कि 55 साल से अधिक उम्र के जिन कर्मियों को पहले से ही उच्च रक्तचाप, मधुमेह और हृदय एवं किडनी की बीमारी हैं, उन्हें दो सप्ताह तक घर पर ही रहने को कहा गया है. हालांकि अधिकारियों के मुताबिक अन्य सभी कर्मियों की कार्यालयों और फील्ड ड्यूटी पर मौजूदगी अनिवार्य है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
शुक्रवार को संक्रमण में रिकॉर्ड बढ़ोतरी
इस बीच महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई और कोरोना वायरस के 1008 नए मामले सामने आए. राज्य में 24 घंटे में 26 लोगों की मौत हुई. अगर सिर्फ मुंबई की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटों में 751 मामले सामने आए और 5 लोगों की जान गई.