scorecardresearch
 

केजरीवाल सरकार ने लगाया टेस्टिंग बढ़ाने से रोकने का आरोप, MHA ने किया खारिज

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गृह मंत्रालय द्वारा दिल्ली सरकार के अधिकारियों पर टेस्टिंग न बढ़ाने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. केजरीवाल सरकार के आरोपों को गृह मंत्रालय ने खारिज कर दिया है. 

Advertisement
X
सीएम केजरीवाल और गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)
सीएम केजरीवाल और गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केंद्र और केजरीवाल सरकार में फिर ठनी
  • दिल्ली सरकार का केंद्र सरकार पर आरोप
  • गृह मंत्रालय ने आरोपों को किया खारिज

दिल्ली में कोरोना की टेस्टिंग को लेकर केंद्र और केजरीवाल सरकार में ठन गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गृह मंत्रालय द्वारा दिल्ली सरकार के अधिकारियों पर टेस्टिंग न बढ़ाने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. केजरीवाल सरकार के आरोपों को गृह मंत्रालय ने खारिज कर दिया है. 

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना की प्रतिदिन टेस्टिंग 20 हजार से बढ़ाकर 40 हजार करने को रोक रही है. दिल्ली सरकार के आरोपों पर गृह मंत्रालय ने कहा कि दिल्ली सरकार का दावा झूठा और निराधार है. गृह मंत्रालय ने कहा कि दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्रीय गृह सचिव को संबोधित करते हुए पत्र लिखा है. कहा गया कि गृह मंत्रालय दिल्ली सरकार के अधिकारियों पर दबाव डाल रहा है कि वे दिल्ली में परीक्षण नहीं बढ़ाएं. दिल्ली सरकार का ये आरोप गलत और निराधार है.

गृह मंत्रालय ने दावा किया कि बढ़ी हुई टेस्टिंग के कारण दिल्ली में सुधार हुआ है. MHA ने कहा कि दिल्ली में COVID-19 स्थिति में  सुधार हुआ है. ऐसा टेस्टिंग बढ़ाने और अन्य रोकथाम उपायों के कारण संभव हुआ. केंद्रीय गृह मंत्री के हस्तक्षेप के बाद दिल्ली में रोज 18 हजार से 20 हजार टेस्ट हो रहे हैं. जून के मध्य तक ये 4,000 थे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- राज्यों को मुआवजे के लिए खुला RBI का दरवाजा, GST काउंसिल ने दिए 2 विकल्प

सत्येंद्र जैन ने क्या कहा

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि मैं यह पत्र माननीय गृह मंत्री को लिखना चाहता था, लेकिन उनकी तबीयत खराब है. वह एम्स में भर्ती हैं, इसलिए आपको (गृह सचिव) लिख रहा हूं. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं. एक जिम्मेदार सरकार होने के नाते दिल्ली सरकार का फर्ज है कि हम उसके ऊपर तुरंत कार्रवाई करें. इसको मद्देनजर रखते हुए मुख्यमंत्री ने 26 अगस्त को सुबह 11:00 बजे अपने निवास स्थान पर सभी उच्च अधिकारियों की मीटिंग बुलाई.

उन्होंने कहा कि अभी तक दिल्ली में कोरोना की स्थिति से निपटने के लिए हमारी यह नीति रही है कि ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग करके मरीजों को चिन्हित करके उनको आइसोलेट किया जाए. इसी नीति के तहत मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि अभी दिल्ली में जो प्रतिदिन 20,000 टेस्ट हो रहे हैं उनको डबल करके 1 हफ्ते के अंदर 40000 टेस्ट किए जाएं.

ये भी पढ़ें- आजाद बोले- जिसे कांग्रेस में रुचि होती वो हमारे प्रपोजल का स्वागत करता

सत्येंद्र जैन ने कहा कि जबसे कोरोना महामारी का प्रभाव दिल्ली में आया दिल्ली सरकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर इस का सामना कर रही है, लेकिन अभी जब कुछ अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्रालय द्वारा दिल्ली के अधिकारियों पर दबाव डाला जा रहा है कि दिल्ली में टेस्टिंग और नहीं बढ़ानी है तो मुझे सदमा लगा.
 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement