scorecardresearch
 

डॉ नरेश त्रेहन ने चेताया- खतरनाक है कोरोना की दूसरी लहर, सुझाए ये एहतियात

नरेश त्रेहन ने कहा कि हर शख्स को समझना होगा कि यह बहुत गंभीर मामला है. इससे बचने के लिए साधन बताए गए हैं. इसमें सबसे बड़ा साधन जो हरकोई अपने लिए कर सकता है वो ट्रिपल लेयर मास्क सारा दिन पहनें.

Advertisement
X
मेदांता के चेयरमैन-एमडी डॉ. नरेश त्रेहन. (फाइल फोटो)
मेदांता के चेयरमैन-एमडी डॉ. नरेश त्रेहन. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • युवाओं से संक्रमित हुए बुजुर्ग- डॉ नरेश त्रेहन
  • वैक्सीन की डोज लेने वालों पर कोरोना का असर कम

कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच मेदांता के चेयमैन-एमडी डॉ. नरेश त्रेहन ने 'आजतक' से खास बातचीत में कहा है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर काफी खतरनाक है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार काफी चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि यह बच्चों और बुजुर्गों में काफी ज्यादा फैला है.

पैनिक होने के सवाल पर उन्होंने कहा  कि अगर आदमी अपना संतुलन खो देता है तो पैनिक होता है. गंभीरता से कोरोना वायरस को लिया जाए और सोच समझकर उसका सामना किया जाए. मौजूदा समय में इसकी जरूरत है. उन्होंने कहा कि हर शख्स को समझना होगा कि यह बहुत गंभीर मामला है. इससे बचने के लिए साधन बताए गए हैं. इसमें सबसे बड़ा साधन जो हरकोई अपने लिए कर सकता है वो ट्रिपल लेयर मास्क सारा दिन पहनें. घर से कहीं भी बाहर जाएं तो मास्क लगाकर जाएं. बाजार और अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों पर डबल मास्क का इस्तेमाल करें. हाथों की सफाई रखें और लोगों से दूरी बनाकर रखें.  अगर ये तीन चीजें की जाएं तो खुद को संक्रमित होने से काफी हद तक बचाया जा सकता है.

बुजुर्गों को काफी संख्या में युवाओं ने संक्रमित किया

Advertisement

डॉ त्रेहन ने कहा कि अबतक हर किसी को एहसास हो जाना चाहिए कि कोरोना वायरस काफी तेजी से फैल रहा है. दूसरी लहर में यह वायरस पहले से डबल स्पीड में फैल रहा है. किसी को यह लगता है कि उसे कोरोना नहीं होगा तो यह गलतफहमी है. खासकर युवाओं को. युवाओं ने अपने घरों में बुजुर्गों को काफी संख्या में संक्रमित किया है. पिछली बार हमारे अस्पताल में 10 प्रतिशत बुजुर्ग आए थे लेकिन आज के समय में 50 प्रतिशत बुजुर्ग आ रहे हैं. इसकी वजह यही है कि लोगों ने एहतियात बरतना बंद कर दिया. लोग घूमने-फिरने लगे, बड़ी-बड़ी शादियां कीं जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग संक्रमित हो गए. धार्मिक आयोजन और अन्य लापरवाहियों के चलते भी कोरोना वायरस की दूसरी लहर को और बल मिला है.

वैक्सीन की डोज लेने वालों पर कोरोना का असर कम

डॉ त्रेहन ने कहा कि जिन लोगों ने कोरोना वायरस की वैक्सीन के दोनों डोज ले लिए हैं. उनमें से पांच सात प्रतिशत लोगों को ही संक्रमण हो रहा है और जिन्हें हो भी रहा है, उनपर वायरस का असर कम हो रहा है. जिनकी एंटी बॉडी बन गई है, उनको इन्फेक्शन होगा भी तो कम होगा. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग हम सबको मिलकर लड़नी है. अगर ऐसे ही केस बढ़ते रहे तो बेड्स कहीं नहीं मिलने वाले हैं. उन्होंने कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा जांच करनी होगी और वैक्सीनेशन में तेजी लानी होगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement