लोकडाउन के बीच कोरोना महामारी के प्रसार पर रोक के लिए हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम बॉर्डर को सील कर दिया है. शुक्रवार सुबह 10 बजे से गुरुग्राम बॉर्डर को सील किया गया है. इस प्रतिबंध के कारण दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति हो गई है. बता दें कि हरियाणा सरकार ने इससे पहले फरीदाबाद बॉर्डर को सील किया था.
गुरुग्राम जिले की सीमाओं में खासकर दिल्ली की ओर से लोगों के आने-जाने पर प्रतिबंध है. जिला प्रशासन, कम से कम लोगों को सीमा पार करने की अनुमति दे रहा है, साथ ही बहुत जरूरी होने पर ही अनुमति मिलेगी. ये आदेश जिलाधिकारी एवं उपायुक्त अमित खत्री ने जारी किए हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
वहीं, जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों की एंट्री भी मूमेंट पास के बिना नहीं होगी. पुलिस की सख्ती बॉर्डर पर बढ़ गई है. गृह मंत्रालय की ओर से जारी किया गया पास जिसके पास होगा सिर्फ उन्हें ही इजाजत मिलेगी.
गुरुग्राम के जिलाधिकारी और उपायुक्त अमित खत्री की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जनहित में ऐसे उपाय किए जाने अनिवार्य हैं. इससे बॉर्डर के आर-पार लोगों का आना जाना कम होगा. इसके लिए जरूरी है कि जो जहां काम करता है, वह वहीं रहे.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
गुरुग्राम प्रशासन की ओर से जारी आदेशों में यह भी कहा गया है कि गृह मंत्रालय के आदेश अनुसार दी गई छूट के तहत पहले से जिन्हें अनुमति दी गई है, वे सीमा पार आ जा सकेंगे. इनके अलावा बहुत ही जरूरी होने पर सीमा पार आने जाने के लिए जिलाधीश कार्यालय से अनुमति लेनी होगी, जो आवश्यकता की प्रकृति के आधार पर दी जाएगी.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें