प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि इस बार का मन की बात कार्यक्रम 28 जून को होगा.हालांकि अभी कार्यक्रम में 2 हफ्ते का समय है. ऐसे में कार्यक्रम के लिए अपने सुझाव जरूर दें. पीएम ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा फोन और कमेंट्स के जरिए मुझे अपने विचार और इनपुट दें.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि निश्चित रूप से आपको कोरोना वायरस महामारी से लड़ाई और इससे जुड़े मुद्दों पर आपको बहुत कुछ कहना होगा. पीएम मोदी ने लोगों को अपने मैसेज रिकॉर्ड करने के लिए एक नंबर भी जारी किया है. साथ ही उन्होंने NaMo ऐप और MyGov जैसे प्लेटफॉर्म के जरिए अपने सुझाव भेजने की अपील की है.
Your ideas have always been the strength of #MannKiBaat, making it a vibrant platform that showcases the strengths of 130 crore Indians!
Record your message:
Dial 1800-11-7800
Write on:
NaMo App.
MyGov Open Forum. https://t.co/UDEIWKoTpX
— Narendra Modi (@narendramodi) June 14, 2020
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें
बता दें कि पिछले दो मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी देशवासियों से कोरोना संक्रमण पर संवाद कर चुके हैं. 31 मई को हुए मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपनी सुरक्षा का ध्यान रखने और एहतियात बरतने को कहा था. पीएम ने सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने और नियमित हाथ धोने की अपील की थी.
भारत में कोरोना वायरस के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. देशभर में कोरोना से अबतक कुल 9195 मौतें हो चुकी हैं. भारत में कुल 320922 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. इनमें एक्टिव केस की संख्या 149348 है जबकि 162379 मरीज ठीक हुए हैं. देश में 24 घंटे में कोरोना से 311 मौतें हुई हैं.